- शहर के सीता होटल के समीप हुआ हादसा, घायलों का सदर अस्पताल में चल रहा इलाज
Deoghar. बाबा नगरी देवघर में रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया. शहर के सीता होटल के समीप एक तीन मंजिली इमारत भरा-भराकर गिर गयी, जिसमें दर्जनों लोगों के फंसे होने की आशंका है. अब तक पांच लोगों को निकाला गया है.
एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में जुटी है. इस हादसे की सूचना मिलते ही गोड्डा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे घटनास्थल पर पहुंच गए. सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि उन्हें सुबह 6 बजे सूचना मिली कि एक इमारत गिर गयी है. सूचना मिलते ही वह यहां पहुंचे. मीडियाकर्मी भी आ गए, लेकिन रेस्क्यू टीम एक घंटे बाद पहुंची. डॉ दुबे ने कहा कि 10-12 साल पहले देवघर में एक बड़ी दुर्घटना हुई थी, तब केंद्र सरकार ने एनडीआरएफ की एक स्थायी टीम को देवघर में तैनात किया था. इस टीम ने ही रोप-वे हादसे के समय लोगों की जान बचायी थी.
- एम्स को अलर्ट पर रखा
उन्होंने कहा कि जितने भी लोग नीचे बचे हैं, सभी सुरक्षित होंगे. एम्स को भी अलर्ट कर दिया है. जिला प्रशासन से कहा है कि यहां जो लोग घायल हैं, उन्हें एम्स ले जाएं. एम्स के डायरेक्टर ने 5-7 बेड की व्यवस्था कर रखी है.