- गुमला के पालकोट प्रखंड स्थित डहुपानी पंचायत के लोटवा डुगडुगी गांव में घटी घटना
GUMLA . गुमला जिले के पालकोट प्रखंड स्थित डहुपानी पंचायत के लोटवा डुगडुगी गांव में सर्पदंश से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में राजेश किसान (35), उसकी पत्नी सुनीता देवी (30) व भाई मनोज किसान (32) शामिल हैं. जानकारी के अनुसार रविवार को घर के सभी लोग मेला देखने गये थे. शाम को घर लौटने के बाद खाना खाकर तीनों बरामदा में सो गये, तभी रात में सांप ने तीन लोगों को डंस लिया. सर्पदंश के बाद तीनों की चिल्लाने की आवाज सुनकर घर के अन्य सदस्य उठे और सांप को मारा डाला.
इसके बाद तीनों को गांव में ही झाड़-फूंक कराने लगे. सोमवार की सुबह को परिजन तीनों को लेकर साथ पालकोट अस्पताल पहुंचे, जहां इलाज के क्रम में पति व पत्नी की मौत हो गयी, जबकि मृतक के भाई को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन रास्ते में ही उसकी भी मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि गांव में सड़क नहीं होने के कारण गाड़ी नहीं चलती है, जिससे हमलोग तीनों को रात अस्पताल नहीं ले जा सके और गांव में रात भर झाड़-फूंक करते रहे. सोमवार की सुबह स्थिति में सुधार नहीं होने पर तीनों को अस्पताल ले गये. बताया कि रविवार की रात को ही तीनों को अस्पताल लाया जाता, तो जान बच सकती थी. इधर, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत से गांव में मातम छाया है. सोमवार को किसी के घर में चूल्हा नहीं जला.