सभी मंत्रियों ने काम संभाला, सीएम ने काम जमीन पर दिखाने का दिया टास्कचुनाव में वक्त कम, सरकार एक्शन में
रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की नयी टीम काम में जुट गयी है. नयी सरकार के पास आसन्न चुनाव से पहले बमुश्किल तीन महीने का समय काम करने के लिए है. ऐसे में सरकार शपथ के तीन घंटे बाद ही कैबिनेट के सभी 11 मंत्रियों ने शपथ दिलाकर दो घंटे में विभाग का बंटवारा कर दिया गया. सभी मंत्रियों ने काम संभाल लिया है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को हुई कैबिनेट की बैठक में मंत्रियों को टास्क दिया. मंत्रियों को तेजी से काम में जुटने के लिए कहा गया. सीएम का कहना था कि विधानसभा चुनाव में वक्त नहीं है. ऐसे में जमीन पर विभाग का काम दिखना चाहिए. जनहित के कार्यों को तेजी से आगे बढ़ायें. मुख्यमंत्री के सदन में बयान और एजेंडे से साफ है कि वर्तमान सरकार गांवों के विकास पर फोकस करेगी. सरकार फ्लैगशिप स्कीम को लेकर लक्ष्य तय कर आगे बढ़ेगी. इसमें सर्वजन पेंशन स्कीम, अबुआ आवास योजना, स्कॉलरशिप योजना सहित दूसरी योजनाओं पर तेजी से काम करने का लक्ष्य रखा गया है. साथ ही राज्य सरकार विभिन्न विभागों में नियुक्ति की प्रक्रिया में तेजी लायेगी. नियुक्ति के सवाल पर सरकार घिरती रही है.
पदभार ग्रहण करने के बाद मंत्रियों ने विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने विभागीय योजनाओं की जानकारी ली. मंत्रियों ने पदाधिकारियों से विभाग की योजनाओं की अद्यतन रिपोर्ट मांगी है. उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि आने वाले दो-तीन महीने के लिए ब्लू प्रिंट बनाकर काम करें. जनहित की योजनाओं पर फोकस रखें.
इन्हें मिला मंत्री पद
इरफान अंसारी, ग्रामीण विकास मंत्री ,दीपिका पांडेय सिंह, कृषि मंत्री, बैद्यनाथ राम, शिक्षा मंत्री, बेबी देवी, समाज कल्याण व महिला विकास मंत्री, दीपिक बिरुआ, कल्याण मंत्री