रांची. मॉनसून सत्र को लेकर सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है. कैबिनेट की अगली बैठक में सत्र से संबंधित प्रस्ताव सरकार ला सकती है. वर्तमान मॉनसून सत्र विधानसभा के वर्तमान कार्यकाल का आखिरी सत्र होगा. इस सत्र के हंगामेदार होने के आसार हैं. विधानसभा का मॉनसून सत्र 18 जुलाई से आहूत हो सकता है. चार दिनों के कार्यदिवस वाला यह सत्र 22 जुलाई को खत्म हो सकता है.
पक्ष-विपक्ष दोनों चुनावी मोड में हैं. पक्ष अपनी उपलब्धियों को लेकर सदन में आयेगा. भाजपा को घेरने का प्रयास होगा. वहीं, विपक्ष भ्रष्टाचार सहित रोजगार के मुद्दे पर सरकार को घेरेगा. दोनों ओर रणनीति बनायी जा रही है. इस सत्र में कई विधायकों की तल्खी भी दिखेगी. सत्र में तीन नये मंत्रियों को विधायकों के सवालों के जवाब देने होंगे.