National News

बिहार के सीवान से दिल्ली जा रही स्लीपर बस की यूपी के उन्नाव में टैंकर से भिड़ंत,18 की मौत, 20 घायल

  • हादसे के बाद बस कई बार पलटी और टुकड़ों म्र बंट गयी, दो महिलाओं और एक बच्चे की भी मौत

उन्नाव. उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में बुधवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में बिहार के सीवान से दिल्ली जा रही स्लीपर बस और टैंकर की भिड़ंत हो गयी. जानकारी के अनुसार, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर बिहार के सीवान से दिल्ली जा रही स्लीपर बस बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में हवाई पट्टी पर टैंकर में भिड़ गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस और टैंकर दोनों के परखच्चे उड़ गये. हादसे में दो महिलाओं और एक बच्चे सहित 18 लोगों की मौत हो गयी. वहीं, लगभग 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सूचना पर पहुंची पुलिस राहत कार्य में जुटी है. घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. हादसा सुबह 4:30 बजे बांगरमऊ कोतवाली के पास हुआ.

बस उन्नाव में बांगरमऊ पहुंची थी तभी पीछे से तेज रफ्तार दूध से भरे टैंकर ने ओवरटेक किया. ओवरटेक के दौरान बस अनियंत्रित हो गई और टैंकर से टकरा गई. बांगरमऊ पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांगरमऊ पहुंचाया. यहां डॉक्टरों ने 18 लोगों को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने गंभीर घायलों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया है. स्वास्थ्य केंद्र में लाशों को देखकर लोग सदमे में आ गये.

प्रत्यक्षदशियों ने बताया कि जोरदार आवाज के बाद बचाव-बचाव की आवाज सुनकर वे लोग उस ओर भागे. वहां का मंजर काफी परेशान करने वाला था. 10 लोगों की मौत तो मौके पर ही हो चुकी थी. घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now