जमशेदपुर. टाटा ब्लूस्कोप के नये प्लांट हेड इंद्रणील विश्वास बनाये गये है. उन्होंने योगदान दे दिया है. ब्लूस्कोप यूनियन अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय, कार्यकारी अध्यक्ष विजय खां, महामंत्री संजय सिंह और यूनियन के सभी पदाधिकारी और कार्यकारिणी के सदस्यों ने उनका स्वागत किया. सभी ने यूनियन और प्रबंधन के संबंधों को और मजबूती देने का संकल्प लिया. इंद्रणील विश्वास ने कहा कि कंपनी के सभी कार्यक्रमों में यूनियन को साथ में लेकर ही काम करेंगे. धन्यवाद ज्ञापन कंपनी के एचआर हेड राजेश त्रिपाठी ने किया. कार्यक्रम में डिप्टी प्रेसीडेंट अभिषेक श्रीवास्तव, वाइस प्रेसिडेंट हुसैन और पवन सिंह, कोषाध्यक्ष रवि उपाध्याय, सह सचिव आदित्य राज, संगठन सचिव प्रवीण राय, कमेटी मेंबर संतोष साहू व अन्य उपस्थित थे.
टाटा ब्लूस्कोप के नये प्लांट हेड बने इंद्रणील विश्वास, दिया योगदान
Related tags :