Chakulia. अच्छी बारिश व खुशहाली के लिए शनिवार को यहां खोड़ीपहाड़ी पहाड़ पूजा की गयी. पहाड़ देवता को प्रसन्न करने के लिए मुर्गे व बकरे की बलि दी गयी. 12 मौजा के ग्राम प्रधानों ने पहले पूजा की. इसके बाद आम लोगों की पूजा शुरू हुई. यहां अच्छी बारिश के लिए पहाड़ों की पूजा करने की परंपरा रही है. इसी परंपरा के तहत पहाड़ पूजा की शुरुआत कनाईश्वर पहाड़ से शुरू हुई. खोड़ीपहाड़ी पहाड़ पूजा के साथ ही क्षेत्र में पहाड़ पूजा संपन्न हुई. खोड़ीपहाड़ी संस्कृति रक्षा समिति ने पूजा के सफल संचालन में मुख्य भूमिका निभायी. विधायक समीर मोहंती अपने समर्थकों के साथ खोड़ीपहाड़ी पहाड़ पूजा में शामिल हुए. भक्तिभाव से उन्होंने पहाड़ देवता की पूजा कर क्षेत्र की सुख, शांति व समृद्धि की कामना की.
अच्छी बारिश के लिए चाकुलिया में हुई खोड़ीपहाड़ी पहाड़ पूजा, उमड़ा जन सैलाब
Related tags :