Breaking NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

टाटा पावर की एजीएम में बड़ी घोषणा, निवेशकों को मिलेगा 2 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड

नयी दिल्ली. टाटा पावर चालू वित्त वर्ष 2024-25 में पूंजीगत व्यय के लिए 20,000 करोड़ रुपये खर्च करेगी. कंपनी के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने सोमवार को यह घोषण की. उन्होंने कंपनी की 105वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयरधारकों को बताया कि पूंजीगत व्यय का एक बड़ा हिस्सा कंपनी के नवीकरणीय ऊर्जा पोर्टफोलियो को गति देने के लिए होगा. बाकी राशि पारेषण और वितरण कारोबार पर खर्च की जाएगी.

चंद्रशेखरन, जो टाटा संस के चेयरमैन भी हैं, ने कहा कि टाटा पावर ने 2024-25 में 20,000 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय करने की योजना बनाई है. यह 2023-24 में निवेश की गई 12,000 करोड़ रुपये की राशि से काफी अधिक है. उन्होंने कहा कि टाटा पावर अन्य राज्यों में नए वितरण विस्तार के अवसरों का लाभ उठाने के लिए भी निवेश करेगी. इसके अलावा कंपनी सरकार से जरूरी मंजूरी मिलने के बाद छोटे मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टर में भागीदारी की संभावना भी तलाशेगी. निदेशक मंडल ने प्रति इक्विटी शेयर 2 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now