रांची. जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय मंगलवार को हजारीबाग पहुंचे. दोपहर तीन बजे सरयू राय डेमोटांड़ स्थित ऋषभ वाटिका में पूर्व विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच राष्ट्रीय व झारखंड की राजनीति पर विचार विमर्श हुआ. विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा हुई. मुलाकात के बाद सरयू राय ने कहा कि यशवंत सिन्हा से हमारा पुराना संबंध है. उन्होंने कहा कि झारखंड का विकास कैसे हो, विकास के नाम पर जो भी गलत कार्य किये गये हैं उसकी रोकथाम के लिए क्या रणनीति हो इन सभी मुद्दों पर दोनों नेताओं ने विचार विमर्श किया. यशवंत सिन्हा ने बताया कि सरयू राय से हमने कई बार अनुरोध किया था कि जब वह हजारीबाग पहुंचे तो हमसे आवास पर जरूर मुलाकात करें. दोनों नेताओं के बीच हुए विचार विमर्श को झारखंड की राजनीति के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
झारखंड में नये विकल्प की तलाश में सरयू राय, यशवंत और जयंत सिन्हा से मिले
Related tags :