Patna. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NEET UG 2024) प्रश्नपत्र लीक मामले में एम्स पटना के तीन छात्रों से पूछताछ की है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. जिन छात्रों से पूछताछ की गई है, उनके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है. अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने एनआईटी जमशेदपुर के 2017 बैच के सिविल इंजीनियर पंकज कुमार उर्फ आदित्य को मंगलवार को गिरफ्तार किया था. उसे14 दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया है.
पंकज को 30 जुलाई तक हिरासत में रखने के दौरान, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा उसकी कथित भूमिका, गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ उसके संबंधों, प्राप्त भुगतान और प्रश्नपत्र चोरी की पूरी प्रक्रिया में शामिल उसके स्थानीय संपर्कों के बारे में पूछताछ किये जाने की संभावना है.
आरोप है कि पंकज ने हजारीबाग में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) के ट्रंक से नीट-यूजी का प्रश्नपत्र चुराया था.
अधिकारियों के मुताबिक, बोकारो निवासी कुमार को पटना से गिरफ्तार किया गया.
उन्होंने बताया कि सीबीआई ने राजू सिंह नामक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है, जिसने कथित तौर पर पेपर चुराने में कुमार की मदद की थी. सिंह को हजारीबाग से गिरफ्तार किया गया.
इन्हें भी पढ़े – Jamshedpur:आनंद मार्ग एवं तारकेश्वर शर्मा पुण्य स्मृति के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में 50 यूनिट हुआ रक्तदान,आयोजित शिविर में किया गया 100 पौधों दान