Breaking NewsFeaturedJamshedpur NewsJharkhand News

भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान के तहत “स्वच्छ सर्वेक्षण 2022” की रैंकिंग जारी, विगत वर्ष के तरह ही जुगसलाई नगर परिषद सफलता का परचम लहराते हुए पॉपुलेशन कैटेगरी के ( 25-50 K) के शहरी में राज्य में पुनः प्रथम स्थान प्राप्त किया

भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत अभियान के तहत “स्वच्छ सर्वेक्षण 2022” की रैंकिंग जारी हो गई है ।
विगत वर्ष के तरह ही जुगसलाई नगर परिषद सफलता का परचम लहराते हुए पॉपुलेशन कैटेगरी के ( 25-50 K) के शहरी में राज्य में पुनः प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

स्वच्छ सर्वेक्षण में जुगसलाई को 7500 में से कुल 3815.70अंक प्राप्त हुए है। साथ ही जुगसलाई को ODF+ सर्टिफिकेट भी प्राप्त है।

स्वच्छ सर्वेक्षण में जुगसलाई नगर परिषद द्वारा मुख्य रुप से निम्न पैमाने पर कार्य किया गया है :

१. ठोस कचड़ा संग्रहण एवम ट्रांसपोर्टेशन : जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र के सभी वार्डो से अपशिष्ट संग्रहण का कार्य किया जाता है।

२. प्रोसेसिंग एवम डिस्पोजल: जुगसलाई द्वारा अस्थाई तौर पर गीले कचरे द्वारा खाद बनाने तथा होम कम्पोस्टिंग के तहत गीले कचरे को उसके उद्गम पर ही निस्तारित करने पर कार्य किया जाए रहा ।

३. सेनिटेशन : जुगसलाई नगर परिषद स्थित सभी टॉयलेट गूगल मैप पर उपस्थित है तथा ” शौचालय 50 मीटर की दूरी पर है” इस तरह का साइन बोर्ड एवम पेंटिंग भी की गई है । शौचालय की सफाई के लिए अलग से गाड़ी की व्यवस्था भी की गई है।

४. IEC एवम बिहेवियर चेंज : जुगसलाई नगर परिषद द्वारा कचरे के बेहतर प्रबन्धन हेतु जागरूकता फैलाने के लिए समय समय पर ” किचन गार्डन”, “होम कम्पोस्टिंग”, “नारियल के बचे छिलके के पौधे उगाने के लिए “, “कबाड़ से जुगाड”, “प्लास्टिक बैन”, “सोर्स सिग्रेगेशन”, “खाद कलश” जैसे विषयों पर कार्यशाला का अयोजन किया जाता है ।

साथ ही “वाल पेंटिंग”, स्कूलों, होटलों, हॉस्पिटलों, RWA के बीच स्वच्छ रैंकिंग, स्वछता संबंधी संदेशों एवम होर्डिंग द्वारा जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया।

जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जे पी यादव द्वारा जुगसलाई नगर परिषद् के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सभी नगर वासियों को बधाई दी है । स्वछता को अहम घटक मानते हुए स्वस्थ रहने के लिए और अपने शहर के साफ सफाई और ठोस अपशिष्ट के प्रबन्धन हेतु पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है ।

उन्होंने सभी जुगसलाई वासियों से अपील की है की इसी तरह अपना विश्वास बनाए रखे और जो भी कमी इस बार रह गई है उसे आने वाले स्वच्छ सर्वेक्षण में जरूर पूरा किया जाएगा।

साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण के प्रोग्राम का टेलीकास्ट जुगसलाई नगर परिषद् के कार्यालय में भी किया गया।

Share on Social Media