- एमएस रामचंद्र राव हो सकते हैं नये चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट की कोलेजियम ने की है सिफारिश, राष्ट्रपति की मंजूरी बाकी
Ranchi. झारखंड हाईकोर्ट के सीनियर जज जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद को एक्टिंग चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है. दरअसल हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस विद्युत रंजन षाड़ंगी 20 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं. शुक्रवार को उनका अंतिम कार्य दिवस है.
नये चीफ जस्टिस की घोषणा तक अदालत के सबसे सीनियर जज सुजीत प्रसाद कार्यभार संभालेंगे. इससे संबंधित अधिसूचना केंद्रीय कानून मंत्रालय ने जारी कर दी है.
झारखंड हाईकोर्ट के नये चीफ जस्टिस के तौर पर एमएस रामचंद्र राव का नाम सबसे आगे चल रहा है. सुप्रीम कोर्ट की कोलेजियम ने इसकी सिफारिश कर दी है. लेकिन अभी तक राष्ट्रपति ने इस पर अपनी मुहर नहीं लगायी है. फिलहाल वह हिमाचल प्रदेश के चीफ जस्टिस हैं.
इन्हें भी पढ़ें:Jamshedpur:जाने क्यों बढ़ा हुआ है शिबू बर्मन एवं अनूप चटर्जी जैसे बिल्डर का मनोबल
Related tags :