- CrowdStrike ने कहा- साइबर अटैक नहीं हुआ है
New Delhi. वैश्विक माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड आउटेज के कारण शुक्रवार को दुनिया की रफ्तार थम गयी. कई देशों में उड़ानें, बैंकिंग और रेलवे सेवा ठप हो गयी. एयरपोर्ट पर यात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. माइक्रोसॉफ्ट संकट के कारण हैदराबाद एयरपोर्ट पर 35 से ज्यादा उड़ानें रद्द हो गयी है. वहीं, कोलकाता एयरपोर्ट की ओर आने वाली 11 उड़ानों को रद्द किया गया है. जबकि 29 फ्लाइट डिले है. हालांकि इस बीच खबर है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर हालात में सुधार है. स्क्रीन चालू हो गयी है. इस बीच क्राउडस्ट्राइक ने कहा है कि इंटरनेट सेवाओं में आउटेज का कारण साइबर अटैक नहीं है. साइबर सुरक्षा कंपनी क्राउडस्ट्राइक ने माइक्रोसॉफ्ट क्लाउड आउटेज का कारण साइबर अटैक को नहीं बताया है. क्राउडस्ट्राइक ने कहा है कि इंटरनेट सेवाओं में जिस व्यवधान से दुनियाभर की कंपनियों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है वह साइबर हमला नहीं है.
माइक्रोसॉफ्ट ने क्लाउड आउटेज को लेकर कहा है कि तीसरे पक्ष के सॉफ्टवेयर मंच के अपडेट की वजह से विंडोज संचालित उपकरण प्रभावित हुए हैं. कंपनी समस्या से अवगत हो गई है.
इंडियन बैंकों पर नहीं हुआ असर
माइक्रोसॉफ्ट क्राइसिस का भारतीय बैंक और इसकी भुगतान प्रणाली में कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा. हालांकि इस संकट के कारण दुनिया भर के कई वित्तीय संस्थान प्रभावित हुए. एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार ने कहा कि सब ठीक हैं. एसबीआई ने कहा कि माइक्रोसॉफ्ट की सेवाओं में आए वैश्विक समस्या से उसके कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ा है.