रांची. कॉमरेड जया हेंब्रम सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने 25 जुलाई को झारखंड और बिहार बंद की घोषणा की है. बंद की यह घोषणा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बिहार- झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी के प्रवक्ता आजाद ने की है. जारी विज्ञप्ति में लिखा है कि कॉमरेड जया हेंब्रम सहित तीन लोगों की गिरफ्तारी के विरोध में बंद बुलाया गया है. आजाद ने जया की गंभीर बीमारी का समुचित इलाज कराने की मांग की है. बंदी से दूध, एंबुलेंस, अस्पताल और अखबार को मुक्त रखा गया है. आजाद के अनुसार, 15 जुलाई को धनबाद के एक निजी अस्पताल से जया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. उनके साथ शांति कुमारी, डॉक्टर पांडेय और उनके सहयोगी को भी गिरफ्तार किया गया था. उसने आरोप लगाया है कि गिरफ्तारी के बाद जया को पुलिस हिरासत में यातनाएं दी जा रही है.
नक्सलियों ने की 25 जुलाई को झारखंड- बिहार बंद की घोषणा, कॉमरेड जया हेंब्रम की गिरफ्तारी का किया विरोध
Related tags :