FeaturedSlider

Sravni mela ‘Devghar’: आज से श्रावणी मेला शुरू, बाबा नगरी से सुल्तानगंज तक गेरुआ वस्त्रधारी कांवरियों से पटा

Devghar. बाबानगरी सज-धज कर तैयार है. बाबा मंदिर से सुल्तानगंज तक बोल बम की गूंज सुनायी दे रही है. सोमवार को बाबा मंदिर में पहली सोमवारी पर ही अप्रत्याशित भीड़ होने की संभावना जतायी जा रही है. बाबा नगरी से सुल्तानगंज तक गेरुआ वस्त्रधारी कांवरियों से पट गया है. सावन में अलग- अलग वेश धारण करने के अलावा आकर्षक कांवर लेकर पहुंचने लगे हैं.

रविवार को कांवरिये भारत का तिरंगा झंडा लिये देश की अखंडता का संदेश देते हुए कांवरिया पथ पर दिखे.रविवार को गुरु पूर्णिमा पर स्पर्श पूजा का अंतिम दिन होने के कारण कांवरियों की सुबह से लेकर रात तक भीड़ लगी रही. भीड़ अधिक होने के कारण रात 10 बजे बाबा मंदिर का पट बंद हुआ. शाम पांच बजे तक शीघ्रदर्शनम कूपन जारी किया गया तथा कुल 8196 लोगों ने कूपन लेकर जलार्पण किये. एक अनुमान के मुताबिक, रविवार को करीब सवा लाख कांवरियों ने जलार्पण किया.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now