Jamshedpur. टाटानगर रेलवे स्टेशन के विस्तार का काम जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, रेलवे द्वारा आसपास की जगह खाली करायी जा रही है. रेलवे के पुराने क्वार्टर तोड़े जा रहे हैं. पहले चरण में रेलवे द्वारा खासमहल, बीएनआर तालाब के पीछे रेलवे कॉलोनी और स्टेशन-कीताडीह मुख्य मार्ग की कुछ दुकानों को नोटिस थमाया गया है. कीताडीह मार्ग की पांच दुकानों को नोटिस देकर दुकान खाली करने का निर्देश दिया गया है. 30 दिन में दुकान खाली नहीं करने पर रेलवे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गयी है. रेलवे के सौंदर्यीकरण को लेकर जारी नोटिस से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. उन्हें विकल्प भी प्रदान नहीं किया गया है, जिसके कारण उनके सामने निकट भविष्य में रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी.
दुकानदारों का यह है आरोप
स्थानीय दुकानदारों की माने, तो रेलवे अपने निर्माण कार्य का पुख्ता डीपीआर भी नहीं दिखा रहा है, जिससे की वे विकल्प तलाश सके या उन्हें प्रदान किया जाये. रेलवे ने स्टेशन रोड शिव मंदिर के पीछे के रेलवे के मकानों को भी खाली कराना शुरू कर दिया है. इन मकानों की खिड़की-दरवाजे रेलवे का संबंधित विभाग निकाल रहा है, जबकि ईंट व सरिया अन्य लोग ले जा रहे हैं.
रेलवे ने कहा, फिलहाल पांच दुकानों को हटाने का दिया गया है निर्देश
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि जिन पांच दुकानों को हटाने का निर्देश दिया गया है, वे कॉर्नर की हैं, यहां से मुख्य मार्ग बनाया जाना है. मिठाई दुकान के पास एक बड़ा गेट लगाने की योजना है. साथ ही वहां से बड़े वाहन गुजरेंगे, इसलिए पहले चरण में इन दुकानों को को नोटिस दिया गया है, उनमें हार्डवेयर की दुकान, मेडिकल स्टोर, मोबाइल स्टोर समेत अन्य दुकानें शामिल हैं.