गुड़ाबांदा. गुड़ाबांदा प्रखंड तथा अंचल कार्यालय के लिपिक, अनुसेवक, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता के हड़ताल पर चले जाने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रखंड, अंचल एवं अनुमंडल कार्यालय के लगभग लिपिक हड़ताल पर हैं. इससे सरकार द्वारा चौकीदार की निकाली गयी बहाली के लिए कैरेक्टर सर्टिफिकेट बनाने के लिए युवक-युवतियों की भीड़ अंचल कार्यालय में दिन भर लग रही. ग्रामीणों ने कहा कि लिपिकों की हड़ताल पर जाने से कार्यालय का कामकाज ठप हो गया है.
हालांकि प्रयास रहेगा कि बच्चों का सर्टिफिकेट समय से निकल जाय. कैरेक्टर सर्टिफिकेट के लिए जितने भी आवेदन मिले थे उन सभी आवेदनों को जांच के लिए थाना भेज दिया गया है. जांच के बाद प्रमाण पत्र निर्गत करने की समस्या होगी. इसका भी समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है. अंचल कार्यालय से तीन क्लर्क, तीन पियून हड़ताल पर हैं.