FeaturedJamshedpur NewsJharkhand News

गम्हरिया इंग्लिश स्कूल द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम का हुआ समापन ।

गम्हरिया इंग्लिश स्कूल द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम का हुआ समापन ।


सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया प्रखंड के गम्हरिया इंग्लिश स्कूल द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता कार्यक्रम अभियान का समापन हुआ । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गम्हरिया इंग्लिश स्कूल 1 सितंबर 2022 से स्वच्छता कार्यक्रम चला रहा है। स्वच्छता अभियान कार्यक्रम की कड़ी में स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए 1 सितंबर को स्वच्छता शपथ दिवस, 2 सितंबर को स्वच्छता जागरूकता दिवस, 3 सितंबर को सामूहिक भागीदारी दिवस, 5 सितंबर को स्वच्छता हरियाली अभियान दिवस, 6 सितंबर को विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता दिवस,8 सितंबर को स्वच्छता हाथ धुलाई दिवस, 9 सितंबर को व्यक्तिगत स्वच्छता दिवस, 12 सितंबर को स्वच्छता पर आधारित प्रदर्शनी का कार्यक्रम किया गया और 13 सितंबर को स्वच्छता कार्य दिवस के रूप में मनाया गया तथा 15 सितंबर 2022 को पुरस्कार वितरण करते हुए स्वच्छता समापन दिवस के रूप में मनाया गया।

1 सितंबर से 15 सितंबर तक स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया । जिसमें स्कूल एवं स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं की सफाई पर ध्यान दिए गए ।बाल, नाखून, सभी के साफ-सुथरे कपड़े एवं स्कूल के प्रांगण में पूर्ण रुप से साफ-सफाई और स्वच्छता बनाए रखने पर आधारित कार्यक्रम किया गया।

चलाये गए स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर पूर्व में स्थानीय एवं जिला प्रशासन द्वारा गम्हरिया इंग्लिश स्कूल को पुरस्कृत भी किया गया है।
स्वच्छता एवं स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने में डायरेक्टर सुब्रतो राय,एडमिनिस्ट्रेटर रीमा बनर्जी, वाइस चेयरपर्सन रिंकू राय, सेक्रेटरी शिप्रा चंदन सिंह, रूपम सिंह, मुकेश पाठक, अमित महतो, शीला महतो ,सरिता महंती,सरिता मिश्रा,कविता महतो, लीना कुमारी,भवानी सिंह,सुनीता महतो,पंकज कुमार,कुमुद रंजन, पूजा कुमारी, बरखा कुमारी, मीरा,निधि कुमारी,अमीता,ज्योति,मिथिलेस,कमलजीत,बरखा,सुमन,रूपाली एवं स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं,कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहाl
ए के मिश्र

Share on Social Media