आदित्यपुर.सरायकेला के एसडीओ सुनील कुमार प्रजापति ने बुधवार को कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग के निर्देश पर त्रुटिरहित मतदाता सूची के निर्माण के लिए सभी पात्र नागरिकों का निबंधन एवं मतदाता सूची में नाम जोड़ना आवश्यक है. खास कर थर्ड जेंडर, दिव्यांग, आदिम जनजाति, सेक्स वर्कर, एवं 85 प्लस आयु वर्ग वाले बुजुर्ग, आश्रय गृहों में निवास करने वाले नागरिकों का नाम मतदाता सूची में शत प्रतिशत जोड़ा जाएगा. इसके दूसरे चरण की शुरुआत हो गयी है. पहले चरण में बीएलओ सुपरवाइजर द्वारा घर-घर जाकर मतदाताओं का फीडबैक लिया गया. दूसरे चरण के तहत समावेशी सप्ताह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है.
एसडीओ ने यह बातें संवाददाता सम्मेलन में कही. उन्होंने बताया कि इसके तहत 29 जुलाई को शारीरिक दिव्यांग, आदिम जनजाति समूहों एवं दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले जनसमूह को अभियान के तहत मतदाता सूची में निबंधित किया जाना है. 30 जुलाई को सभी रैन बसेरा, आश्रय गृहों में रह रहे नागरिकों का निबंधन के लिए अभियान चलाया जाना है. 31 जुलाई को पात्र दिव्यांगजनों का निबंधन एवं मतदाता सूची में मार्किंग हेतु विशेष अभियान चलाया जाना है. एक अगस्त को 85 आयु वर्ग के लोगों के लिए निबंधन हेतु विशेष अभियान चलाया जाना है.