पटना. भ्रष्टाचार के खिलाफ बिहार में बड़ा एक्शन हुआ है. निगरानी विभाग की टीम ने कृषि विभाग के विभू विद्यार्थी और प्रधान लिपिक सत्यनारायण कुमार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. दोनों एक शख्स से काम कराने के एवज मे तीन लाख रुपए बतौर घूस ले रहे थे. दोनों को गिरफ्तार करने के बाद टीम उन्हें अपने साथ ले गयी है, जहां पूछताछ के बाद उन्हें निगरानी की कोर्ट में पेश किया जाएगा. निगरानी विभाग की इस कार्रवाई से अन्य कर्मियों में हड़कंप मच गया है.
निगरानी की टीम ने ऐसे की कार्रवाई
निगरानी विभाग को दोनों के बारे में शिकायत मिली थी. शिकायत मिलने के बाद निगरानी की टीम ने जांच में आरोप को सही पाया और दोनों को रंगेहाथ पकड़ने के लिए जाल बिछा दिया. संयुक्त निदेशक विभू विद्यार्थी और प्रधान लिपिक सत्यनारायण कुमार घूस के तीन लाख रुपए ले रहे थे, तभी निगरानी की टीम पहुंच गई और दोनों को तीन लाख रुपए कैश के साथ गिरफ्तार कर लिया.