Patna.झारखंड में होनेवाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश जदयू ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद खीरू महतो ने शनिवार को पटना में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. मुलाकात के बाद खीरू महतो ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पार्टी झारखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गयी है. प्रदेश जदयू ने फिलहाल 11 सीटों की सूची जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने रखा है. उन्होंने कहा कि झारखंड में जदयू एनडीए गठबंधन के साथ ही चुनाव मैदान में जायेगी. रही बात सीटों की संख्या की तो बिहार प्रभारी, कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष तय करेंगे.
सरयू राय के जदयू में आने संबंधी सवाल का जवाब देते हुए खीरू महतो ने कहा कि सरयू राय जदयू में आते हैं, तो हम सब उनका स्वागत करेंगे. उन्होंने कहा कि हम सरयू राय से कह रहे हैं कि आप जदयू में आइये और हमारी पार्टी से चुनाव लड़िये. मुख्यमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में झारखंड के प्रभारी व जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा, बिहार के मंत्री अशोक चौधरी और प्रदेश जदयू अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद खीरू महतो सहित कई लोग शामिल हुए.
उन्होंने कहा कि पार्टी के सर्वोच्च नेता के साथ जिन मुद्दों पर चर्चा हुई, उनमें कुर्मियों को अनुसूचित जनजातियों की सूची में शामिल करना भी था. झारखंड में कुर्मी नेता कुछ समय से यह मांग उठा रहे हैं और आज पश्चिम बंगाल के प्रतिनिधियों ने भी इसका समर्थन किया. अब हम इस मुद्दे को संसद और राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के समक्ष उठा कर आगे बढ़ेंगे.