Jamshedpur. जमशेदपुर में सोमवार सुबह से झमाझम बारिश हो रही है. मॉनसून पूरी तरह सक्रिय है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, गरज के साथ वज्रपात की भी आशंका है. सुवर्णरेखा एवं खरकई नदी के जलभराव वाले संभावित इलाकों में बाढ़ के संभावित खतरों से निपटने के का जमशेदपुर डीसी ने निर्देश जारी कर दिया है.
उपायुक्त अनन्य मित्तल ने चिह्नित पंचायत क्षेत्रों एवं नगर परिषद क्षेत्रों में इंसिडेंट कमांड सेंटर स्थापित करने, हेल्पलाइन नंबर सार्वजनिक करने सहित नियमित अंतराल पर साफ-सफाई, जरूरी दवाइयों का वितरण, राशन, पेयजल के लिए टैंकर, बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया है.
बागबेड़ा के इलाके में फिर बढ़ेगी परेशानी
बागबेड़ा के निचला क्षेत्र के बस्तीवासियों को तीन दिनों बाद बाढ़ जैसे स्थिति से फिलहाल राहत मिल गयी है. नाला का पानी स्लुइस गेट होते हुए धीरे-धीरे नदी की ओर निकला गया है. हालांकि अभी समस्या से निजात नहीं मिला है. बारिश होने की स्थिति में नाला का पानी फिर स्लुइस गेट के पास जाम हो जायेगा और स्थिति जस को तस हो जायेगी.
खराब मौसम रहने पर सतर्क रहने की सलाह
वैज्ञानिकों ने खराब मौसम रहने पर सतर्क रहने की सलाह दी है. घर से बाहर रहने पर पेड़ के नीचे शरण नहीं लेने को कहा है. राज्य के कुछ भागों में सोमवार को कुछ ही घंटों में गरज के साथ वज्रपात की आशंका है. सुरक्षित स्थान पर रहने को कहा गया है. बिजली के खंभों से भी दूर रहने की सलाह दी गयी है. किसान खेतों में नहीं जाएं. मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.