Kolkata. मर्चेंट्स चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा शुक्रवार को रत्न और आभूषण क्षेत्र -अवसर, चुनौतियां और आगे का रास्ता विषय पर विशेष सत्र आयोजित किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित राज्य सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम निदेशालय की संयुक्त निदेशक डॉ मऊ सेन ने कहा कि सरकार पश्चिम बंगाल के आभूषणों के लिए कलकत्ता आभूषण नामक भौगोलिक पहचान (जीआइ) टैग के लिए जीजेइपीसी के साथ काम कर रही है. जल्द ही उन्हें यह मिल जायेगा. उन्होंने आभूषण निर्माताओं के लिए ब्रांडिंग की जरूरत पर भी जोर दिया.
इस साल अगस्त में मेदिनीपुर गोल्ड हब का उद्घाटन होगा. स्वागत भाषण में एमसीसीआइ के जेम्स एंड ज्वेलरी काउंसिल के अध्यक्ष सिद्धार्थ सावनसुखा ने कहा कि पश्चिम बंगाल रत्न व आभूषण क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहा है. इआर, जेम्स एंड ज्वेलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल के पूर्व क्षेत्रीय चेयरमैन प्रकाश चंद्र पिंचा ने कहा कि रत्न व आभूषण उत्पादों के वैश्विक निर्यात में 4.5% हिस्सेदारी के साथ भारत छठे स्थान पर है और यह हिस्सेदारी बढ़कर सात प्रतिशत होने की उम्मीद है.