Ranchi.झारखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को विपक्ष के बहिष्कार के बाद 4833.39 करोड़ अनुपूरक बजट सदन से पास हुआ.इसी दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सदन में बड़ी घोषणा की. उन्होंने कहा कि सरकार नन टैक्स पेयर को मुफ्त में बालू देगी.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव के अनुपूरक बजट पर सरकार के उत्तर के बाद यह घोषणा की.इससे पहले वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने सरकार के उत्तर में कहा कि एनजीटी ने 10 जून से 15 अक्तूबर तक बालू घाट से उठाव पर रोक लगायी है. सरकार के पास स्टॉक में 30 लाख 92 हजार सीएफटी बालू उपलब्ध है. ऑनलाइन व्यवस्था के तहत बालू उपलब्ध कराया जा रहा है.
इससे पहले अनुपूरक बजट के कटौती प्रस्ताव के दौरान भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने बालू को लेकर सरकार पर निशाना साधा. कहा कि हेमंत सरकार में बालू को सोना बना दिया गया है. बालू से सरकार तेल निकाल रही है.
बालू घाटों पर पुलिस का पहरा लगा कर बैठी है. पुलिस अपराधियों को पकड़ने के बजाय बालू तस्करों को संरक्षण दे रही है.