Jamshedpur. टाटा मोटर्स के जमशेदपुर प्लांट में एक बार फिर ब्लाक-क्लोजर की घोषणा की गयी है.
मंगलवार को कंपनी के प्लांट हेड के हस्ताक्षर से सर्कुलर जारी किया गया. इसमें बताया गया कि 31 जुलाई व एक अगस्त को ब्लाक- क्लोजर रहेगा.
इसका आधा भार कंपनी व पचास प्रतिशत कर्मचारियों के लीव से सामंजस्य किया जाएगा. आवश्यक सेवा विभाग खुले रहेंगे. वहां कर्मचारी भी अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे.वहीं, मध्यम व भारी वाहनों के इंजन निर्माण में अग्रणी टाटा कमिंस में भी दो दिन ब्लाक क्लोजर रहेगा.
कंपनी के प्रमुख रामफल नेहरा के हस्ताक्षर से जारी सर्कुलर के मुताबिक बुधवार व गुरूवार 31 जुलाई और 01 अगस्त को कंपनी में ब्लाक क्लोजर रहेगा.
इसकी जानकारी सभी विभागीय प्रमुख व डिवीजन हेड को दे दी गयी है. टाटा मोटर्स की तरह यहां भी 50 -50 प्रतिशत क्लोजर का भार कंपनी व कर्मचारियों को वहन करना होगा.