Crime NewsJamshedpur NewsJharkhand NewsNational NewsSlider

खड़गपुर स्टेशन से चालीस कछुए बरामद, सुवर्णरेखा नदी में छोड़ा, एक गिरफ्तार

 

Kharagpur. खड़गपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या छह से आरपीएफ ने 40 कछुए बरामद किये. इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी हुई है. आरोपी का नाम शुभाशीष पोइड़ा है. वह दांतन इलाके का निवासी है.

जामकारी के अनुसार, वह बालासोर से भुवनेश्वर-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस से खड़गपुर स्टेशन उतरा था. उसकी पीठ पर एक बड़ा बैग था. प्लेटफॉर्म पर गश्त लगा रहे आरपीएफ जवानों को उसके बैग पर संदेह हुआ.

पूछताछ में उसकी बातें संदिग्ध लगने पर उसके बैग की तलाशी ली गयी. इस दौरान बैग से 40 कछुए बरामद हुये. इसके बाद आरपीएफ ने उसे गिरफ्तार कर लिया और वन विभाग को जानकारी दी.

वनकर्मी आरपीएफ थाने पहुंचे और कछुए ले गये. वन कर्मियों ने बरामद कछुओं को केशियारी स्थित भसराघाट इलाके में स्वर्णरेखा नदी में छोड़ दिया.

इन्हें भी पढ़ें:

Jamshedpur:टीएमएच को लाभ पहुंचने के लिए जुस्को बना रही हैं जमशेदपुरवासियों को टीएमएच का रॉ -मैटेरियल !

 

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now