Crime NewsFeaturedJharkhand News

Bokaro Forest Division : हाथी व सियार की हड्डियां, 120 गोह के अंग समेत विभिन्न प्राणियों की चमड़ी जब्त

Bokaro. जिले में वन प्राणियों की स्मगलिंग का मामला सामने आया है. बोकारो वन प्रमंडल में पांच जगहों पर छापेमारी के बाद यह खुलासा हुआ है. छापेमारी में विभिन्न प्रकार के वन्यजीवों की हड्डी, चमड़ी और अंग आदि बरामद किये गये हैं, जिनकी अवैध बिक्री हो रही थी. छापेमारी में करीब 120 हत्थाजोड़ी (गोह प्राणी का अंग), हाथी व सियार की हड्डियां, कस्तूरी, विभिन्न प्राणियों की चमड़ी व पॉर्क्यूपाइन (साही) का कांटा जब्त किया गया है. उक्त छापेमारी में ज्यादातर पूजा भंडार शामिल है, जिनके पास ये सामग्री पायी गयी है.

जानकारी के अनुसार इन सामानों का प्रयोग काला जादू में किया जाता है. गुप्त सूचना पर बोकारो वन प्रमंडल के प्रशिक्षु अधिकारी संदीप कारभरी शिंदे ने चास टीम को छापेमारी के लिए सूचना दी. टीम ने चास व पेटरवार में पांच जगहों पर छापेमारी की. जांच कर छह अभियुक्तों पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत जिला न्यायालय, बोकारो में मुकदमा दायर किया गया है.

इन पर हुई प्राथमिकी : रोहित गुप्ता, बालीडीह, परम गुप्ता, यदुवंश नगर चास, गणेश सिंह चौधरी, टुपरा, रामदर्शन साह, यदुवंश नगर चास, विजय कुमार, भागवती कॉलोनी चास व विजय कुमार, शिवपुरी कॉलोनी चास

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now