FeaturedJamshedpur NewsJharkhand NewsSlider

Jamshedpur Rain Alert : अगले तीन-चार दिन हो सकती है बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Jamshedpur. कोल्हान समेत पूरे झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण अगले तीन-चार दिनों तक कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. जमशेदपुर में सुबह से ही रुक-रुककर झमाझम बारिश हो रही है. मौसम केंद्र ने गुमला और सिमडेगा जिले में कुछ स्थानों पर गुरुवार को मूसलाधार बारिश का अनुमान जताया है. मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

वहीं, कोल्हान के जिलों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. संताल परगना में भी कई स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि राज्य के अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा. कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. तीन जुलाई को खूंटी, गुमला, सिमेडगा, प सिंहभूम, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, दुमका में कई स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है. इसके बाद बारिश में कुछ कमी हो सकती है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now