- सरायकेला-खरसावां के प्रभारी पशु शल्य चिकित्सक डॉ राजेश चौहान को कोल्हान प्रमंडल का प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक बनाया गया
Ranchi. राज्य के उत्पाद विभाग के एक दर्जन पदाधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है. उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है. स्थानांतरण सहायक उत्पाद आयुक्त व उत्पाद अधीक्षक का किया गया है. इसके अलावा जामताड़ा के प्रभारी उत्पाद अधीक्षक का स्थानांतरण प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया है. वहीं, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग में 49 पदाधिकारियों का तबादला किया गया है.
दक्षिणी छोटानागपुर के प्रभारी क्षेत्रीय पशुपालन निदेशक डॉ विपिन खलखो का तबादला प्रभारी संयुक्त निदेशक कुक्कुट, पशुपालन निदेशालय रांची के पद पर किया गया है. वहीं, रामगढ़ के प्रभारी जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ कमलेश कुमार पिंगले को मेदिनीनगर का प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक पशुपालन, रांची के प्रभारी जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार को दक्षिणी छोटानागपुर का प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक व सरायकेला-खरसावां के प्रभारी पशु शल्य चिकित्सक डॉ राजेश चौहान को कोल्हान प्रमंडल का प्रभारी क्षेत्रीय निदेशक बनाया गया है.
वहीं, बाघमारा के प्रभारी पशु शल्य निदेशक डॉ आलोक कुमार सिन्हा को अपने कार्यों के अतिरिक्त बोकारो में राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र का अतिरिक्त सहायक निदेशक कुक्कुट व देवघर के प्रभारी पशु शल्य चिकित्सक डॉ प्रद्युम्न कुमार स्वाई को देवघर के ही जिला गव्य विकास पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर योगदान करने को कहा गया है.