Ranchi.सदन में विधेयक पर चर्चा के दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता और विधायक सरयू राय आपस में भिड़ गये. दोनों ने ही एक-दूसरे पर आरोप लगाये. निजी विश्वविद्यालय विधेयक पर संशोधन का प्रस्ताव रखते हुए श्री राय ने कहा कि नियमावली सही बनायी जाये. अगर ऐसा नहीं होगा, तो स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जो किया, वही होगा. मंत्री ने स्टेट फॉर्मेसी काउंसिल का निबंधक सह सचिव बनाने के लिए अयोग्य व्यक्ति का नाम दिया है.
17 आवेदन को नजरअंदाज किया गया. प्रक्रिया का भी पालन नहीं किया गया. ऐसा लगता है कि मंत्री चुनाव का फंड इकट्ठा कर रहे हैं. इतना सुनते ही मंत्री बन्ना गुप्ता भड़क गये. उन्होंने अपनी सीट से खड़े होकर जोर-जोर से कहना शुरू किया कि आपसे भ्रष्ट कोई नहीं है. अपनी महिला मित्र की बहन के पति को एमओ बना दिया. परिवार के लोगों के बीच ये पद बांटते थे.
आहार पत्रिका में घोटाला किया. एनजीओ बना कर लूट किया है. सदन के बाहर मंत्री ने कहा कि इनका एक-एक घोटाला सामने आयेगा. नमक और चीनी घोटाला किया है. विभाग की जानकारी के बिना 235 रुपये प्रति में पत्रिका छपवा लिया. ग्यारह सौ क्विटल अनाज गोदाम में सड़ा दिया. मंत्री ने कहा कि इनको सोते-जागते बन्ना गुप्ता ही दिखता है. इनकी जमीन बच नहीं रही है. सरयू राय से भ्रष्ट इस राज्य में कोई नहीं है. दूसरे को उपदेश देते चलते हैं.