जमशेदपुर। भुईंयाडीह के कल्याण नगर,राधिका नगर और छायानगर सहित स्वर्णरेखा नदी तट के किनारे बसे 150 परिवार के लोगों से मंगलवार को पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरीय नेता डॉ. अजय कुमार ने मुलाकात की.
मौके पर उन्होंने कहा कि यह अब केवल आपकी लड़ाई नहीं रह गई हम इसको अंजाम तक पहुंचा कर ही दम लेंगे. आप निश्चिंत रहिए की इंडिया गठबंधन की सरकार के रहते एक भी घर टुटने नहीं दिया जाएगा. इस मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी गंभीर है. उन्होंने इस संबंध में वरीय आधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है.
डॉ. अजय ने लोगों को बताया 23 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता संदीप बनर्जी एनजीटी(नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल) में भुईंयाडीह के लोगों का पक्ष रखेंगे. इसका पूरा खर्च वो स्वंय वहन करेंगे.
उन्होंने बताया कि एनजीटी द्वारा दिए गए नोटिस के खिलाफ रांची उच्च न्यायलय में याचिका दायर किया जा चुका है. अटर्नी जनरल राजीव रंजन ने आश्वस्त किया की लोगों के घरों के बचाने को लेकर सरकार एनजीटी में अपना पक्ष रखेगी. डॉ. अजय ने कहा कि आप लोगों को बिल्कुल भी डरने की जरुरत नहीं है. हर मोर्चे पर हम आपके साथ है.
उल्लेखनीय है कि इस मामले में डॉ. अजय ने सबसे पहले पहल करते हुए 13 जुलाई को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई करने का आग्रह किया था. वहीं रांची हाई कोर्ट में एनजीटी के नोटिस के खिलाफ याचिका दायर किया गया.
डॉ. अजय ने अटर्नी जनरल राजीव रंजन से मुलाकात कर इस मामले में एनजीटी में सरकार का पक्ष रखने को लेकर चर्चा की. अटर्नी जनरल ने उन्हें आश्वस्त किया की लोगों के घरों के बचाने को लेकर सरकार एनजीटी में अपना पक्ष रखेगी.
वहीं अजय कुमार के आग्रह पर ही सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता संदीप बनर्जी इस केस की पैरवी करने का आश्वासन दिया है. अजय कुमार इस मामले को गंभीरता से लेकर लगातार कार्य कर है.
इस अवसर पर मुख्य रुप से राकेश साहू, निरंजन प्रसाद, रौनक कुमार गुप्ता, रवि रंजन, अशोक साहू, किशोर गुप्ता, शिबू महतो, रजनीश सिंह, गौतम साहू सहित काफी संख्या में बस्ती वासी उपस्थित थे.