Crime NewsFeaturedJharkhand NewsSlider

Ranchi: सारंडा में आईईडी विस्फोट में घायल कोबरा बटालियन के एसआइ से अस्पताल में मिले राज्यपाल

Ranchi. पश्चिमी सिंहभूम जिले में माओवादियों के खिलाफ तलाशी अभियान के दौरान गुरुवार को एक संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) विस्फोट में कोबरा बटालियन के एसआइ घायल हो गये. यह घटना छोटानागरा पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सारंडा जंगल में सुबह साढ़े सात बजे हुई. उप-निरीक्षक जितेंद्र दानी को हेलीकॉप्टर की मदद से वहां से इलाज के लिए रांची ले जाया गया और राज अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस बीच राजभवन की ओर से जारी एक बयान के अनुसार झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रांची के अस्पताल में घायल जवान से मुलाकात की और चिकित्सकों से उसकी स्वास्थ्य स्थिति के बारे में जानकारी ली. उन्होंने जवान के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. अस्पताल में पत्रकारों से बातचीत में राज्यपाल ने कहा कि माओवादी घटनाओं में कमी आई है, लेकिन राज्य से इस खतरे को पूरी तरह से समाप्त करने की जरूरत है

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now