FeaturedNational NewsSlider

Paris olympic: भारतीय पहलवान विनेश फोगाट को मेडल मिलेगा या नहीं? आज आएगा फैसला

Paris.खेल पंचाट (कैस) का तदर्थ प्रभाग ओलंपिक महिला 50 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से पहले अयोग्य करार दी गयी भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की अपील पर फैसला अब एक दिन बाद रविवार को सुनायेगा. मामले पर फैसला पहले शनिवार की शाम को ही आना था. आईओए ने एक बयान में कहा , कैस के तदर्थ विभाग ने एकल पंच डॉक्टर अनाबेल बेनेट द्वारा विनेश फोगाट बनाम युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग बनाम अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के मामले पर फैसला लिये जाने के लिये समय सीमा एक दिन बढ़ाकर 11 अगस्त 2024 शाम छह बजे तक कर दी है. इसमें कहा गया , मामले पर विस्तार से फैसला बाद में जारी किया जायेगा.

आईओए के सूत्र के अनुसार फैसला 13 अगस्त को ही सार्वजनिक किया जायेगा. पेरिस ओलंपिक का समापन समारोह 11 अगस्त को है. मामले की सुनवाई शुक्रवार को समाप्त हुई जिसमें कैस ने विनेश की अपील स्वीकार कर ली थी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now