देवघर. श्रावणी मेले की चौथी सोमवारी को भी बाबाधाम में भक्तों का सैलाब उमड़. रविवार को रातभर जिला प्रशासन के पदाधिकारी से लेकर मेला ड्यूटी में लगे कर्मी कांवरियों को कतारबद्ध करने और उनकी सुरक्षा व सुविधाओं के लिए सजग दिखे. सोमवारी को जलार्पण के लिए करीब 15 किमी लंबी कतार लग गयी थी. इस दौरान पट बंद होने तक कुल 2,78,194 कांवरियों ने जलार्पण किया. सोमवारी को लेकर शीघ्रदर्शनम की व्यवस्था नहीं रही. इस दौरान पूरी रूटलाइन बोल बम के जयघोष से गूंजती रही. स्थानीय लोग से लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों में कतार में लगे कांवरियों के प्रति सेवाभाव दिखा. लोगों ने कांवरियों के बीच पानी, फल व शरबत का वितरण किया. प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को दो लाख से अधिक भक्तों ने बाबा पर जल अर्पित किया. कांवरियों में उत्साह इस कदर था कि रविवार को दिनभर कांवरिया पथ भक्तों से पटा रहा.
Devghar: चौथी सोमवारी 15 किमी तक लगी कतार, 2.50 लाख से अधिक कांवरियों ने चढ़ाया जल
Related tags :