Jamshedpur. भालुबासा स्थित जंबू अखाश्री श्री लिंगेश्वर नाथ मंदिरड़ा की ओर से विशाल कलश यात्रा निकाली गयी. सभी श्रद्धालु अखाड़े में इकट्ठा हुए. वहां से सभी स्वर्णरेखा नदी घाट पहुंचे. जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जला भरा गया. नदी घाट से यात्रा शुरू होते ही बोल बम का जयकारा शुरू हो गया. वहां से श्रद्धालु भुइयांडीह बस स्टैंड गोलचक्कर के रास्ते एमजीएम अस्पताल मुख्य मार्ग से गुजरते हुए अखाड़ा स्थित श्री श्री लिंगेश्वर नाथ मंदिर पहुंचे. जहां पंक्तिबद्ध होकर श्रद्धालुओं ने लिंगेश्वर नाथ का जलाभिषेक किया.
जलाभिषेक के लिए अरघा की व्यवस्था की गयी थी. यात्रा के दौरान स्थानीय शिव परिवार की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. यात्रा में जगह-जगह कलाकारों ने शिव तांडव भी किया. जिसे लोग रुक-रुक देख रहे थे. जंबू अखाड़ा कमेटी के मुख्य संरक्षक अमरप्रीत सिंह काले, संरक्षक बंटी सिंह के नेतृत्व में यात्रा निकाली गयी. अंत में श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.