Chaibasa: टोंटो प्रखंड अंतर्गत हाथी प्रभावित विभिन्न गांवों में वन विभाग के खिलाफ धरना-प्रदर्शन व घेराव करने को लेकर बैठक की गयी. प्रभावित गांवों कुदाहातू, सालीकुटी, केंजरा, हेसासुरनिया, चालगी, दोकट्टा आदि में हाथियों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाये जाने से ग्रामीणों में वन विभाग की उदासीनता को लेकर रोष है. कुदाहातू में ग्रामीण मुंडा अर्जुन बालमुचू की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कुदाहातू से भी ग्रामीण धरना-प्रदर्शन में शामिल होंगे. बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि हाथियों के झुंड द्वारा खेतों में फसल को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. हाथियों के कारण डर के साये में रतजगा करना पड़ता है. वहीं वन विभाग हाथियों से निजात दिलाने में उदासीन बना हुआ है. इससे परेशान ग्रामीणों में वन विभाग की उदासीनता से काफी रोष हैं.
Chaibasa: हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में रोष, वन विभाग का घेराव करने की बनायी रणनीति
Related tags :