Chakardharpur.डीआरएम सभागार में शुक्रवार को चक्रधरपुर रेल मंडल के अधिकारियों के साथ दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन के मंडल रनिंग ब्रांच की स्थायी वार्ता तंत्र (पीएनएम) की बैठक हुई. वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) चंद्रशेखर ने इसकी अध्यक्षता की. मेंस यूनियन के मंडल संयोजक एमके सिंह ने कहा कि सभी 18 मुद्दों पर सहमति बनी है. इससे 1100 रनिंग स्टाफ को फायदा होगा.0
इन मुद्दों पर बनी सहमति
रनिंग रूम में परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता सुधरेगी. रनिंग रुम व क्रू लॉबी में लॉकर की व्यवस्था की जायेगी. रनिंग स्टाफ लॉकर में अपना पर्स, मोबाइल व अन्य मूल्यवान वस्तु को सुरक्षित रख सकेंगे. रनिंग स्टाफ का रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया में तेजी आयेगी. रेल मंडल में महिला लोको पायलट व महिला ट्रेन मैनेजरों के लिए अलग से टॉयलेट व विश्राम कक्ष की व्यवस्था की जायेगी. मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों में ट्रेन मैनेजर (गार्ड) को बैठने के लिए नया चेयर व टेबल दिया जायेगा. इंजन में टूल बॉक्स लगाने का काम में तेजी आयेगी. टॉर्च की बैटरी सेल भत्ता की नयी दर लागू होगी. स्पाउस ग्राउंड के ट्रांसफर को गंभीरता से लिया जायेगा. फास्टेड बॉक्स का आकार छोटा किया जायेगा. फंड उपलब्ध होने पर रेलकर्मियों को प्रतिमाह ओटी का भुगतान होगा. रनिंग स्टाफ को थलमस, पानी बोतल व डस्टर मुहैया कराया जायेगा.
इन मांगों पर होगा विचार
बैठक में बताया कि एलपी, एएलपी व ट्रेन मैनेजर को दो दिन पहले लीव स्वीकृति देने, पूरे रेल मंडल में अवैध बीपीसी के तहत ट्रेन संचालन बंद करने, रनिंग स्टाफ के कार्य अवधि में कटौती को बंद करने, ब्रांच लाइन से मेन लाइन स्थानांतरण यथाशीघ्र करने की मांग की गयी है.