Jamshedpur. उलीडीह थाने की पुलिस सोमवार को छापेमारी के लिए देवघर पहुंची. यहां बंधा इलाके से गिधनी के एक युवक को हिरासत में लिया. वहीं इसके पूर्व जमशेदपुर पुलिस बिहार के मुंगेर जिले के संग्रामपुर इलाके में रविवार रात में छापेमारी कर दो युवकों को पकड़ी थी. उन दोनों के साथ देवघर आकर गिधनी निवासी युवक को बंधा इलाके से उठाया. तीनों आरोपित युवकों को लेकर जमशेदपुर पुलिस सोमवार करीब 10 बजे वापस लौट गयी. जमशेदपुर पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गये आरोपितों में जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी निवासी अमन सिंह राजपूत, बिहार के संग्रामपुर निवासी अभिषेक सिंह व शुभम सिंह शामिल है.
हालांकि इस बारे में जमशेदपुर से आयी उलीडीह पुलिस कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर गयी. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 24 अगस्त को बिष्टुपुर मेन रोड स्थित मारुति सुजूकी अरीना के शोरूम पर फायरिंग मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों सिदगोड़ा विद्यापतिनगर निवासी प्रभाष सिंह उर्फ नूनू सिंह, आलोक कुमार शर्मा और पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्थित लिलुवा थाना अंतर्गत मध्यचक पाड़ा बल्ली निवासी वीर सिंह को गिरफ्तार किया था. उनलोगों द्वारा किये खुलासे के बाद ही जमशेदपुर की उलीडीह थाने की पुलिस छापेमारी के लिए देवघर व संग्रामपुर आयी थी. प्रभाष सिंह ने ही शोरूम पर फायरिंग की थी. जबकि साथ में आलोक कुमार शर्मा भी था. शोरूम पर फायरिंग के बाद उसे वीर सिंह के नाम के सिम कार्ड से बिष्टुपुर में मारुति सुजूकी अरीना में महिंद्रा व टोयोटा शोरुम के संचालक सीएच एरिया निवासी कृष्णा भालोटिया से 25 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी.
मामले में कृष्णा भालोटिया ने सोनारी थाना में केस दर्ज कराया है. इसके अलावा साकची थाना में छगनलाल ज्वेलर्स के मैनेजर बिनोद कुमार सिंह से भी 25 लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी थी. प्रभाष सिंह ने साकची पेनार रोड स्थित छगनलाल ज्वेलर्स के लैंडलाइन पर फोन कर रंगदारी की मांग की थी. वहीं, मानगो डिमना रोड स्थित नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स में भी उसने मैनेजर बिनोद कुमार को फोन कर 25 पेटी यानि 25 लाख रुपये की मांग की थी. इस मामले में बिनोद कुमार ने उलीडीह थाना में केस दर्ज कराया है. उसके बाद सिटी एसपी ऋषभ गर्ग की अगुवाई में टीम का गठन किया गया. पुलिस ने तकनीकी आधार पर प्रभाष सिंह और आलोक कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया. दोनों के खिलाफ पूर्व में कई केस दर्ज है. छापेमारी के लिए उलीडीह थाना प्रभारी अमित कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी देवघर आये थे.