Galudih. गालूडीह के कालाझोर गांव से रविवार को पुलिस ने स्कूटी चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से स्कूटी बरामद की. आरोपी युवक कालाझोर निवासी राहुल बास्के को सोमवार को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इधर, हेंदलजुड़ी पंचायत के ठाकुरबाड़ी निवासी सूमी मार्डी का कहना है कि राहुल बास्के ने कोई चोरी नहीं की है. उन्होंने खुद राहुल बास्के को स्कूटी अपने पास रखने को दिया था. दरअसल, 14 जनवरी 2024 को जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के कुमीरमुड़ी निवासी पवन किस्कू ने उनसे 15 दिन के लिए एक लाख रुपये उधार लिये और उस पैसे से स्कूटी खरीदी. लेकिन 15 दिन होने के बाद भी पवन ने पैसा वापस नहीं लौटाया. इसके बाद सूमी मार्डी स्कूटी को अपने साथ घर ले गयी और अपने रिश्तेदार राहुल बास्के को स्कूटी रखने को दे दी.
पुलिस पर पैसे लेने का आरोप
सूमी ने बताया कि रविवार शाम को गालूडीह पुलिस द्वारा उनको थाना बुलाया गया था. पुलिस ने डराया और धमकाया. एक महिला सिपाही उनको अलग कमरे में लेकर गयी. महिला सिपाही बोली कि आपलोग का केस बहुत आगे बढ़ चुका है, यदि बचना चाहते हो तो 20 हजार रुपये लगेगा. उन्होंने महिला सिपाही से कहा कि मेरे पास इतना पैसा नहीं है. फिर मैंने अपने ठेकेदार से पैसा उधार लेकर उनको पांच हजार रुपये दे दिए.
इधर, पुलिस की ओर से बताया गया कि कालाझोर गांव से रविवार को स्कूटी चोरी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया था. युवक का नाम राहुल बास्के है. उनके नाम पर थाना में कांड संख्या 24/24 के तहत मई 2024 में स्कूटी चोरी का मामला दर्ज है. कार्रवाई के बाद युवक को जेल भेज दिया गया. सूमी मार्डी द्वारा पुलिस पर लगाये जा रहे आरोप गलत है. उनके लिखित आवेदन पर मामला दर्ज हुआ.