Ranchi. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की. उन्होंने प्रधानमंत्री को झारखंड के वर्तमान राजनीतिक हालात से अवगत कराया. साथ ही पार्टी की ओर से चलाये जा रहे संगठनात्मक कार्यक्रमों की जानकारी दी. बांग्लादेशी घुसपैठ पर चिंता व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री को विस्तार से जानकारी दी. इस संबंध में उन्होंने एक रिपोर्ट भी सौंपी. प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद पत्रकारों से सवाल पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चंपाई सोरेन आंदोलन से निकले नेता हैं. पार्टी को इसका फायदा होगा. स्वाभाविक है कि जब नयी दुल्हन आती है, तो कुछ लोग असहज होते हैं. लेकिन थोड़े दिनों के बाद सब अपना लेते हैं. हम सब साथ लड़ेंगे. 15 दिन पहले से ही हमलोगों से बात हो रही थी और राय ली गयी थी.
PM मोदी से मिले बाबूलाल, बांग्लादेशी घुसपैठ पर जतायी चिंता, प्रधानमंत्री को दी संगठन के कार्यों की जानकारी
Related tags :