- डालटनगंज के टाउन हॉल में पलामू जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में पार्टी का ‘संवाद आपके साथ’ कार्यक्रम का आयोजन
पलामू, डालटनगंज के टाउन हॉल में पलामू जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में पार्टी का ‘संवाद आपके साथ’ कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया. इसकी अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने की. कार्यक्रम में मंत्री रामेश्वर उरांव, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, ददई दुबे, पूर्व विधायक देवेन्द्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह, भीम कुमार, एम. तौसीफ, जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. संचालन जिला अध्यक्ष बिट्टू पाठक ने किया.
प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने पंचायत अध्यक्ष से लेकर पूर्व मंत्री तक की बातों को सुना और पार्टी हित में कार्य करने की बात कही. उन्होंने कहा कि जो भी बातें यहां हुई है उसे केंद्रीय आला कमान तक पहुंचाया जाएगा और कार्यकर्ताओं का मान सम्मान बना रहे इसके लिए हर संभव कोशिश की जाएगी, लेकिन गठबंधन धर्म का भी पालन करना जरूरी है.
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि सारे लोग कांग्रेसमैन बनिए. दूसरे लोग क्या कर रहे हैं, उसकी चिंता मत कीजिए. कांग्रेस पार्टी हित में आप 100 प्रतिशत कैसे देंगे, इसक पर विचार कीजिए. पार्टी जिसको टिकट दे, उसे जीताने के लिए अपना रोल प्ले करें, यही सबसे महत्वपूर्ण है. राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर गांव गांव-घर-घर जाएं. सरकार ने काफी काम किया है.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीट शेयरिंग होगी तो पलामू की पांच सहित सभी सीटों पर विचार किया जाएगा. उम्मीदवारों के आवेदन जिला अध्यक्ष प्रदेश कार्यालय में जमा करेंगे. उसे सूचीबद्ध करके स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष रखा जाएगा. राजद के साथ गठबंधन पर निर्णय के संबंध में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इसे बैठक में तय किया जाएगा. छतरपुर और हुसैनाबाद सीट पर चुनाव लड़ने की मांग पर उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की भावना को समझ सकते हैं. इसे बैठक में तय किया जाएगा.
मौके पर मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि 18 सीट जीतने के साथ-साथ 15-16 और विधानसभा सीट पर जीत सुनिश्चित हो, इसके लिए कार्य किया जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में जहां-जहां अभी कार्यक्रम हो रहा है वहां कार्यकर्ताओं का अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. कांग्रेस पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ा है. उम्मीद है कि इस बार 18 सीट से ज्यादा पर जीत हासिल करेंगे. पलामू की पांच विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के संबंध में उन्होंने कहा कि फिलहाल गठबंधन धर्म के तहत तीन सीटों पर फोकस किया जा रहा है, लेकिन छतरपुर और हुसैनाबाद सीट पर भी दावेदारी पेश की जा सकती है.
बैठक में संगठन को सशक्त करने, बूथ स्तर पर भागीदारी सुनिश्चित करने और ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया. कार्यकर्ताओं ने मान सम्मान देने की बात कही. यह भी कहा कि पलामू जिले की सभी सीटों पर चुनाव नहीं लड़ने के कारण कार्यकर्ताओं का उत्साह दम तोड़ देता है. इसलिए पार्टी को कोशिश करना चाहिए कि कार्यकर्ताओं का मान सम्मान बना रहे, इसके लिए ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़े.
कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष, विधायक दल के नेता मंत्री रामेश्वर उरांव समेत अन्य लोगों को मंच पर स्थान नहीं मिलने के कारण नीचे कार्यकर्ताओं के साथ बैठना पड़ा. हालांकि प्रदेश अध्यक्ष एवं मंत्री रामेश्वर उरांव ने इस पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं दी और जिला स्तर का कार्यक्रम होने के कारण जिला के पदाधिकारी को रिस्पांस ज्यादा देने की बात कही. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर ही पार्टी चलती है. इसलिए मंच पर जिला स्तर के कार्यकर्ता रहे तो ज्यादा बेहतर. कार्यकर्ता दीर्घा से ही मुख्य अतिथि एवं अन्य ने सभी की बातें सुनी.
बोलने का मौका नहीं मिलने पर नाराज कांग्रेस नेत्री पूर्णिमा पांडे और युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मणिकांत सिंह कार्यक्रम स्थल से बाहर निकल गए. हालांकि उन्हें बाद में समझा कर कार्यक्रम में शामिल किया गया. इसी तरह अन्य नेताओं-कार्यकर्ताओं ने भी बोलने का मौका नहीं मिलने पर नाराजगी जताई गई. मंच पर बैठने को लेकर कई कार्यकर्ता नाराज दिखे.