Crime NewsJamshedpur News

Jamshedpur Police: स्कूल वाहन चालकों के चरित्र के साथ वाहनों के कागजातों की भी जांच करेगी पुलिस, एसएसपी ने दिया निर्देश

Jamshedpur.स्कूली वाहनों में बच्चियों के साथ गलत हरकत होने के मामले को जिला पुलिस ने गंभीरता से लिया है. पुलिस कप्तान किशोर कौशल ने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया है कि वह अपने क्षेत्र के अधीनस्थ स्कूल प्रबंधन से वार्ता कर स्कूली वाहन चालक के चरित्र प्रमाण पत्र की जांच करें. शहर के बाहर के चालकों का भी चरित्र सत्यापन किया जायेगा. इसके लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है. आगामी 10 सितंबर के बाद इसकी जांच की जायेगी. चरित्र सत्यापन के साथ-साथ वाहन के कागजात की भी जांच की जानी है. मालूम हो कि पिछले दिनों मानगो में स्कूली वैन चालक द्वारा तीन साल की बच्ची के साथ गलत किया गया था. पुलिस ने चालक जयेश तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. वहीं, मंगलवार को साकची में टेंपो चालक द्वारा बच्ची के साथ गलत करने का प्रयास किया गया. उक्त मामले में पुलिस ने मानगो जवाहरनगर रोड नंबर- 14 निवासी तैयब अली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार टेंपो चालक तैयब अली के खिलाफ कई आपराधिक केस भी दर्ज है.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now