Jamshedpur. टाटा स्टील अभी संकट के दौर से गुजर रहा है. इसको लेकर घबराने की जरूरत नहीं है. ऐसे दौर आते हैं, लेकिन सबको मिलकर इसका डटकर सामना करना होगा. ये बातें टाटा स्टील के एमडी सह सीइओ टीवी नरेंद्रन ने कहीं. वह गुरुवार को टाटा स्टील के नये थ्री टियर सिस्टम को लांच करने के दौरान पदाधिकारियों-कर्मचारियों और यूनियन नेताओं को संबोधित कर रहे थे. टाटा स्टील के एमडी और आउट लोकेशन के पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े थे. उन्होंने कहा कि चीन लगातार सस्ती दर पर स्टील बेच रहा है. भारत में ही 70 फीसदी स्टील की खपत चीन कर रहा है. यह चुनौती का दौर है. स्टील की कीमत कम हो गयी है. उन्होंने कहा कि आने वाले 2030 के लिए भी काफी चुनौती है. माइंस का ऑक्शन होगा, जो टाटा स्टील का अकेला होता था. उन्होंने कहा कि टाटा स्टील सौ साल से अधिक समय से इस कारण चला क्योंकि सोच आगे की रही है. उन्होंने कहा कि थ्री टियर सिस्टम से कर्मचारी हित में काम ज्यादा बेहतर तरीके से हो सकेगा.
Tata Steel में थ्री टियर सिस्टम लांच, MD बोले, देश में सस्ते दामों में 70% स्टील खपत कर रहा चीन, कंपनी के लिए यह संकट का दौर है
Related tags :