Crime NewsJamshedpur NewsSlider

Adityapur ‘Crime’: सुभाष पर फायरिंग मामले में पांच गिरफ्तार, प्रेम संबंध में विवाद की वजह से वारदात

Adityapur. आदित्यपुर पुलिस ने सालडीह के सुभाष प्रमाणिक पर गोली चलाने के मामले में सालडीह व इसके आसपास रहने वाले पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में जिले के एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने आदित्यपुर थाने में प्रेस वार्ता में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उक्त घटना के प्राथमिकी अभियुक्त राजु कुम्हार उर्फ टकला, रवि नायक उर्फ सुटलू, शंभू महतो उर्फ छोटू, शुभम महंती उर्फ आलोक, दीपांकर भुइंया उर्फ भोला पकड़ा गया है. इन लोगों के पास से कांड में प्रयुक्त 7.62 एमएम का दो देशी पिस्तौल, दो देशी कट्टा बरामद किया, 7.65 एमएम की चार जिंदा गोली व एक खाली मैगजीन बरादम किया गया. सभी आरोपी 22 से 27 वर्ष के बीच हैं.

इनमें से एक शंभू महतो उर्फ छोटू का आपराधिक इतिहास है. वर्ष 2019 में उसके विरुद्ध आदित्यपुर थाना में कांड दर्ज किया गया था. विदित हो कि मंगलवार की सुबह कई मामलों का अभियुक्त व गवाह सुभाष को उसके घर के सामने गोली मारी गयी थी. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसका इलाज कोलकाता में चल रहा है. एसपी ने बताया कि उक्त घटना किसी गैंगवार को लेकर नहीं हुई. जांच में पता चला है कि सुभाष के एक रिश्तेदार से कांड के पकड़े गये आरोपी रवि नायक उर्फ सुटलू के साथ प्रेम संबंध को लेकर विवाद हुआ था. इसको लेकर रवि की सुभाष से शत्रुता हो गयी थी. उक्त घटना में राजू कुम्हार उर्फ टकला ने गोली चलायी थी.

Share on Social Media
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now