Jamshedpur. कुलशिरोमणि श्री श्री बाबा गणिनाथ गोविंद जी महाराज की 51 वीं जयंती पर धूमधाम के साथ निकली शोभायात्रा निकाली गयी. आयोजन गोलमुरी स्थित गणिनाथ सेवा संस्थान द्वारा किया गया. शनिवार को जंबू अखाड़ा भालुबासा से शोभा यात्रा निकली, जो विभिन्न मार्ग होते हुए गणिनाथ सेवा संस्थान पहुंची. इस बीच झांकियों की टीम ने अपनी प्रस्तुति दी. जिसमें समाज के हजारों की संख्या में शामिल हुए. सबसे पहले बाबा की पूजा अर्चना की गई पूजा मुख्य रूप से यजमान बाबूलाल प्रसाद एवं उनकी धर्मपत्नी प्रभादेवी के द्वारा संपन्न हुआ एवं अपने प्रतीक अभ्युदय झण्डे का झंडोतोलन किया गया. पूजा अर्चना एवं झंडोतोलन के पश्चात भोग का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य मुख्य अतिथि के रूप में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, सांसद विद्युत वरण महतो उपस्थित रहे. कार्यक्रम में समाज के प्रतिभा बहन बच्चों को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया एवं संस्था के वरिष्ठ सदस्य एवं संरक्षक सदस्यों का सम्मान किया गया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संरक्षक सदस्य एवं कार्यसमिति के सदस्य महिला सदस्य एवं युवा सदस्य का बहुत बड़ा योगदान रहा. समारोह की अध्यक्षता सुंदर गुप्ता ने किया.
Jamshedpur Event: जंबू अखाड़ा भालुबासा से निकली शोभा यात्रा, लोगों का हुआ महाजुटान
Related tags :