Jamshedpur. मानगो से साकची के बीच बनने वाले फ्लाइओवर के पिलर संख्या 30 की नींव कार्य का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया. मंत्री बन्ना गुप्ता ने पूजा अर्चना कर कार्य का शुभारंभ किया. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि मानगो फ्लाइओवर 461 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा. इसमें 42 पीलर होंगे. प्रथम चरण में 252 करोड़ रुपये खर्च होंगे. मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि उनके कार्यकाल में एक तरफ फ्लाइओवर निर्माण कार्य शुरू हुआ. दूसरी तरफ साकची स्थित एमजीएम अस्पताल नये सिरे से बन रहा है. विश्वस्तरीय अंतरराज्यीय स्तर का बस स्टैंड बनने की प्रक्रिया प्रगति पर है. जल्द डिमना स्थित एमजीएम अस्पताल में ओपीडी की सुविधा शुरू होगी. जमशेदपुर को मेडिकल हब बनाने की दिशा में हम अग्रसर हैं. मौके पर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय, टाटा स्टील काॅरपोरेट सर्विसेज के चीफ प्रणय सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे.
Jamshedpur News: मानगो के फ्लाइओवर के पिलर बनाने का काम शुरू, मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया भूमि पूजन
Related tags :