- मुस्लिम बस्ती से गम्हिरया तक चला पांच घंटे अभियान, हनक व धमक की सुनाई देने लगी गूंज
आदित्यपुर. आदित्यपुर के नये थाना प्रभारी राजीव कुमार शनिवार को एक्शन में नजर आये. एक दर्जन से अधिक जवानों व अधिकारियों के साथ सड़क पर उतरे राजीव कुमार ने मुस्लिम बस्ती से जांच अभियान शुरू किया जो गम्हिरया तक पहुंचा. लगभग पांच घंटे तक चलाये गये अभियान में अड्डेबाज व नशेड़ी निशाने पर रहे. अड्डेबाजों को चेतावनी दी गयी तो नशा करने वालों को पिटाई कर पहली बार चेतावनी के साथ छोड़ा गया. सड़क किनारे से ठेला व खोमचे वालों का जाम हट गया. उन्हें भी जाम मुक्त सड़क करके ही रोजगार करने की चेतावनी दी गयी है.
आदित्यपुर थानेदार के सड़क पर उतरने के एक घंटे में उनकी हनक और धमक का असर दिखने लगा. आम लोगों के बीच चर्चा होने लगी. उम्मीद और आशंकाओं के बीच यह चर्चा आम रही कि क्या राजीव कुमार लौहांचल के कोने-कोने तक नशा की खेप पहुंचाने वाले ड्रग्स के काले कारोबार की जड़ पर प्रहार कर पायेंगे. अगर ऐसा हुआ तो थानेदार की छोटी पहल का बड़ा असर पूरे कोल्हान पर पड़ेगा. जाहिर सी बात है इससे वे सफेदपोश भी प्रभावित होंगे जो सफेद ड्रग्स के काले कारोबार में शामिल है, इसमें खादी से लेकर खाकी वाले भी शामिल है. इसमें कुछ अपवाद जरूर हो सकते हैं लेकिन अगर ड्रग्स का यह कारोबार निर्विरोध रूप से आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से संचालित होकर कोल्हान के कोने-कोने तक छा गया है तो समझा जा सकता है कि इसमें जिम्मेदारों की कितनी अहम भूमिका रही होगी ?
हालांकि राजीव कुमार ने अपने अभियान की शुरुआत ही मुस्लिम बस्ती से करके स्पष्ट संकेत देने का प्रयास जरूर किया है. इसका कितना असर होगा यह तो आने वाले समय में पता चलेगा, लेकिन जानकारों का कहना है कि राजीव कुमार वह थानेदार नहीं जो नजराना बढ़ाने के लिए अपराधियों पर वार करते हो बल्कि उनकी कार्रवाई दीर्घकालीक होती है और उसका असर लोग जमशदेपुर से लेकर झारखंड के विभिन्न थाना क्षेत्रों में देख चुके हैं. फिलहाल शनिवार को चलाये गये पांच घंटे के अभियान में आदित्पुर में थानेदार राजीव की हनक व धमक की गूंज जरूर सुनी गयी.
संदिग्धों को भेजा गया थाना, खिलौना पिस्तौल के साथ एक धराया
आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में चप्पे-चप्पे की तलाशी अभियान चलाया गया. संदिग्धों को हिरासत में लेकर थाना भेजा गया. ईमली चौक पर लगे ठेला-खोमचे वालों को चेतावनी दी गयी कि वह सड़क के किनारे से हट जाये और जाम नहीं लगे. आते-जाते लोगों को रोककर तलाशी ली जा रही थी. एक युवक नकली पिस्तौल के साथ पकड़ा गया. कुछ संदिग्धों की चौक पर पिटाई कर चेतावनी देकर छोड़ा गया. आदित्यपुर फुटबॉल मैदान को अचानक से पुलिस ने चारों तरफ से घेर लिया और तलाशी अभियान चलाया.
इस दौरान अलग-अलग खेमे में बैठाकर शराब पी रहे युवक पकड़े गये. कुछ की पिटाई की गयी और चेतावनी देकर छोड़ दिया गया. इसके बाद पुलिस की टीम गम्हरिया तक गयी. बेसिक स्कूल रोड में अड्डेबाजी कर रहे युवाओं की पुलिस ने पिटाई की. एमटीसी मॉल के समीप सड़क पर शराब पीते कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया. हालांकि फोन आने के बाद उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया.5 घंटे के अभियान में एक दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर थाना लाया गया है जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.
थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अभियान नियमित रूप से चलेगा. अड्डेबाजी और सड़क पर शराब पीते पकड़े जाने पर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी.
कुमार मनीष, 9852225588