Jamshedpur. जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत हितकू पंचायत के खुकड़ाडीह आंगनबाड़ी के समीप मैदान पर और जमशेदपुर प्रखंड के परसुडीह शंकरपुर के देवराज पैलेस में झामुमो कार्यकर्ता मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि जुगसलाई विधानसभा के लोकप्रिय विधायक मंगल कालिंदी उपस्थित हुए. दोनों ही कार्यक्रम में हेमंत सरकार के विकास कार्यों और विधायक मंगल कालिंदी द्वारा करवाये जा रहे जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य से प्रभावित होकर आदिवासी मुण्डा समाज के कार्यकारी अध्यक्ष संजय होरो अपने समर्थकों के साथ और काफ़ी संख्या में क्षेत्र की महिलाओं ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन थामा.
सभी को पार्टी का पट्टा पहनाकर विधायक ने पार्टी में शामिल करवाया. मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि हेमंत सरकार द्वारा लाई गई जन कल्याणकारी योजनाएं और किये जा रहे विकास कार्यों को देखते हुए युवाओं और महिलाओं का रुझान झामुमो की और बढ़ रहा है. विधायक ने और कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है और हेमंत सरकार झारखंड के वीर शहीदों के सपनो को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है. ।4 साल से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में आपकी सरकार आपके द्वार अभियान ने लाखों परिवार और लाभुकों को उनके द्वार पहुंच कर उनका हक देने का काम किया है. विधायक ने हेमंत सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात भी कार्यकर्ताओं से कहीं. मौके पर मुख्य रूप से पलटन मुर्मू, देबजीत चटर्जी,मिथुन चक्रवर्ती,मनोहर हुसैन,मानिक मल्लिक,जीतेंदर सिंह,मुखिया नागि मुर्मू, पानो मुर्मू, कार्तिक मछुआ आदि कई झामुमो कार्यकर्ता और नेता उपस्थित थे.