Jamshedpur. रविवार को साइक्लोथॉन 2024 का आयोजन किया गया. यह आयोजन डॉक्टरों के सेवा भाव और उनके जज्बे को सलाम करने के उद्देश्य से किया गया था. लोयोला स्कूल और लोयोला एल्युमनी एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में 575 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में टीएमएच के जीएम डॉ सुधीर राय उपस्थित थे. उन्होंने झंडा दिखा कर साइक्लोथॉन को रवाना किया. सभी बच्चों ने साइकिल पर सवार होकर करीब छह किमी का सफर तय किया. स्कूल से निकल कर सर्किटहाउस, धतकीडीह, कदमा लिंक रोड, बिष्टुपुर समेत कई अन्य क्षेत्र जाने के बाद वापस स्कूल पहुंच कर समापन हुआ. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. जीसी. मांझी, डॉ. साहिर पाल और डॉ. सौरभ चौधरी, लोयोला स्कूल के रेक्टर फादर के.एम. जोसेफ, लोयोला स्कूल के प्रिंसिपल फादर विनोद फर्नांडिस और लोयोला एल्युमनी एसोसिएशन के अध्यक्ष, वाइस प्रिंसिपल जयंती शेषाद्री और विनीता एक्का, जेएएआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजीव तलवार, सावक पटेल, इकबाल आलम समेत अन्य मौजूद थे.
Jamshedpur News: लोयोला स्कूल में साइक्लोथॉन का हुआ आयोजन, 575 विद्यार्थियों ने छह किमी चलायी साइकिल, डॉक्टरों के जज्बे को किया गया सलाम
Related tags :