Ranchi.झारखंड चेंबर का चुनाव 22 सितंबर को गुरुनानक स्कूल में होगा. इसके लिए नौ व 10 सितंबर को नामांकन होगा. वहीं, नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 12 सितंबर की शाम चार बजे तक है. प्रत्याशियों को नामांकन प्रपत्र में अपने एक्टिव डीन नंबर का उल्लेख करना जरूरी है. बिना डीन के नामांकन रद्द किया जा सकता है. इसके लिए उम्मीदवारों को कोई अतिरिक्त समय नहीं दिया जायेगा. टीम परेश की ओर से सोमवार को कुल 23 प्रत्याशी नामांकन करेंगे. किशोर मंत्री को छोड़ कर वर्तमान कार्यकारिणी में शामिल 20 लोगों को शामिल किया गया है. जबकि, तीन नये प्रत्याशी को शामिल किया गया है.
टीम परेश की ओर से अंतिम रूप से 21 प्रत्याशी ही चुनाव लड़ेंगे. टीम परेश की ओर से नामांकन करने वालों में परेश गट्टानी, मुकेश अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल, अमित शर्मा, संजय अखौरी, ज्योति कुमारी, नवीन कुमार अग्रवाल, राहुल साबू, रोहित अग्रवाल, रोहित पोद्दार, प्रवीण लोहिया, अनिल अग्रवाल, डॉ अभिषेक रामाधीन, नवजोत अलंग, आदित्य मल्होत्रा, राम बांगड़, सुनील कुमार केडिया, विमल कुमार फोगला, विकास विजयवर्गीय, साहित्य पवन, सुनील कुमार सरावगी, राकेश जैन रारा एवं गौतम कुमार शामिल हैं.वहीं, टीम शैलेंद्र की ओर से सोमवार को कुल छह प्रत्याशी नामांकन करेंगे. इनमें शैलेंद्र सुमन, अनीश सिंह, सुनील अग्रवाल, संजय सिंह, संतोष उरांव एवं पारस जैन शामिल हैं. वहीं, कुछ प्रत्याशी मंगलवार को नामांकन करेंगे